Skip to main content

How to create google account Hindi tutorial step by step

How to create Google account Hindi tutorial step by step 

गूगल अकाउंट कैसे बनाये स्टेप बाय स्टेप टूटोरियल हिंदी में 

आप अगर इंटरनेट यूजर या आप एंड्राइड मोबाइल का उसे करते हो तो आप को गूगल अकाउंट बनाना जरुरी है।  गूगल अकाउंट बनाने के बोहोत सारे उपयोग है।  अगर आप का गूगल अकाउंट है तो आप सिर्फ उस एक अकाउंट का उपयोग करके गूगल के हर एक प्रोडक्ट में लोग इन करके उसका उपयोग अपने बिज़नेस के लिए कर सकते है।  जैसे 

Advantages of google account

गूगल अकाउंट बनाने के फायदे 

  1. आप जीमेल का उपयोग करके mailing  का मजा ले सकते है 
  2. ब्लॉगर का उपयोग करके बिज़नेस का ऑनलाइन प्रोमोशन कर सकते है click here to know more how-to-create-blog-hindi
  3. गूगल ड्राइव का उपयोग अपने डेटा स्ट्रोगे के लिए कर सकते है 
  4. गूगल डॉक्स का उपयोग करके डॉक्यूमेंट बना सकते हो 
  5. गूगल फॉर्म का  उपयोग करके ऑनलाइन फॉर्म बना सकते हो 
  6. गूगल स्प्रेडशीट का उपयोग डेटा  स्टोरेज  और  डेटा एनालिसिस के लिए कर सकते हो 
  7. गूगल मैप का उपयोग अपने बिज़नेस की लोकेशन के लिए कर सकते हो 
  8. गूगल बिज़नेस का उपयोग ऑनलाइन बिज़नेस सोते के लिए कर सकते हो 
  9. गूगल बुक्स , गूगल स्कॉलर का उपयोग पढाई के लिए कर सकते हो 
  10. गूगल प्लस और गूगल ग्रुप का उपयोग आप बिज़नेस प्रमोशन के लिए कर सकते हो 
  11. गूगल हैंग आउट भी सोशल उसे के लिए उपयोगी है 
  12. गूगल प्ले का उपयोग एंड्राइड अप्प वो भी फ्री डाउनलोड के लिए कर सकते हो 
  13. और भी बोहोत सरे गूगल प्रोडक्ट है  जैसे गूगल अर्थ , ग्लास  और भविष्य में  बोहोत सारे लॉन्च भी होगे अगर आप को इनका उपयोग करना है तो आप का गूगल अकाउंट होना जरुरी है 

Basic things need to create google account

गूगल अकाउंट बनाने के लिए जरुरी चीजे 

  1. अगर आप को अपना वैलिड  गूगल अकाउंट बनाना है तो आप के पास अपना एक मोबाइल नंबर होना जरुरी है 
  2. एक ईमेल अकाउंट आपके रिलेटिव का या आप के दोस्त का 
  3. आप के कंप्यूटर   में इंटरनेट कनेक्शन होना जरुरी है 
ऊपर दी गई दोनों चीजे जब आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हो तो उस वक्त काम में आयेगे मोबाइल नंबर का उपयोग करके आप अपने  पासवर्ड रीसेट कर सकते हो। 


गूगल अक्कौंट बनाने के लिए आप को निचे दी गई स्टेप्स फॉलो करनी   हैं 

  1. सबसे  पहले कोई भी ब्राउज़र ओपन करके उसमे आप को google.com  टाइप करके इण्टर  प्रेस करना है। 

  1. इण्टर प्रेस  करने  पर आप गूगल के होम पेज पर रेडिरेक्ट हो जाओगे  जैसे  पिक्चर में दिख रहा है टॉप राइट कार्नर पे आप को sign in बटन पे क्लिक करना है 
  2. जैसे ही आप sign in  पे क्लिक करोगे आप को नीचे वाली विंडो ओपन दिखाई  देगी 


  1. आप को create account बटन पे क्लिक करना है। आप create your google account पेज पे रेडिरेक्ट हो जाओगे 

गूगल अक्कौंट 12 स्टेप में बन हजाये गा  जैसे की ऊपर वाली इमेज में दिखाई दे रहा है।  आप को वन बाय वन स्टेप फॉलो करनी है। और कुछ चिक्जो का ध्यान भी रखें है। जैसे की ऊपर वाली इमेज में दिखाई दे रहा है आप
जैसे रवि वर्मा को आप अकाउंट क्रिएट करना है
  1.  फर्स्ट नेम  ravi
  2. लास्ट नेम varma
  3.  choose your username  यहाँ आप को अपना id सेलेक्ट करना होता है अगर अपने जो id सेलेक्ट किया है वह पहलेही किसीने लिया है तो गूगल आप को निचे वाला मैसेज देगाSomeone already has that username. Try another? आप को दूसरा id डालना होगा तब तक जबतक आप को गूगल I prefer to use my current email address यहा मैसेज नहीं देता 
  4. create password  : यहाँ आप को पासवर्ड सेट करना है
  5. confirm password: यहपर आप को उपरवाला पासवर्ड फिरसे एंटर करना है
  6. birthday : अपने वैलिड बिर्थ डेट आप यहापर ऐड करनी है
  7. gender : आप का जेंडर सेक्स मेल या फिमले सेलेक्ट करना है
  8. mobile : आप का 10 डिजिट वाला वैलिड मोबाइल नंबर यहाँ एंटर करना है
  9. your current email address: आप अपने रिलेटिव का या फ्रेंड का ईमेल id दे सकते है
  10. provide you're not robot : ये स्टेप ऑप्शनल है अगर आप वेरिफिकेशन करना नही चाहते तो आप चेक बॉक्स चेक कर के स्किप कर सकते हो
  11. location: यहाँ पर आप  कंट्री का नाम डालना है
  12. click in i agree : चेक बॉक्स चेक करके  नेक्ट स्टेप पे क्लिक करना है
  13. click on next step पे क्लिक करने के बाद  आप को निचे  वाली वेलकम  विंडो दिखाई देगी

    इस तरह आप अपना गूगल अकाउंट बना सकते हो।  अक्कौंट बनाने के बाद आप को नेक्ट टाइम जब google.com तीफे करोगे टॉप राइट कार्नर पे सिग्न इन का बटन क्लिक आरके अपने यूजर id  और पासवर्ड डालके लोगिन करना है।


    एड्रेस बार में गूगल के यूआरएल दाल कर आप प्रोडक्ट एक्सेस कर सकते हो।
    जैसे  अगर आप  लक्सेस्स करना है तो एड्रेस बार पर gmail.com  टाइप करना है आप अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन हो जाओगे

    वीडियो देखे 







    हिंदी में ब्लॉग बनाना सीखे आर्टिकल पड़ने के लिए यह क्लिक करे 







    Popular posts from this blog

    Design Marathi website Using HTML CSS

              Design Marathi website Using HTML CSS,मराठी वेबसाईट designing HTML ,step by step Marathi website, how to display Marathi content in your website, Design Marathi website step by step , Marathi website using HTML and CSS, How To Design website using different Languages  Design Marathi website Using HTML CSS, Design Marathi website Using PHP, Design Marathi website Using JSP, Design Marathi website Using ASP, Design Marathi website Using C# Dot Net, Design Marathi website Using Vb Dot Net, मराठी वेबसाईट मराठी वेबसाईट बनवन अगदी सोप आहे मी या ब्लॉग मध्ये दिलेल्या स्टेप्स वापरून तुम्ही काही क्षणात मराठी वेब पेज तयार करू शकता  Design Marathi website Using HTML CSS,मराठी वेबसाईट designing HTML ,step by step Marathi website, how to display Marathi content in your website, Design Marathi website step by step , Marathi website using HTML and CSS, How To Design website using different Langu...

    Create HTML CSS javascript News Box , HTML CSS News Slider Download

    Create HTML CSS javascript News Box , HTML CSS News Slider Download, HTML News Box For Your Website Free Download, java script news box For your Website, HTML CSS News Box Tutorial, HTML CSS News Box Example With Source code, HTML CSS Link Slider, HTML Slider Menu ,java script news box For your Website, HTML News box source Code example, News Slider   Here Is Example Of News Box slider for Your Website you can use it wiht PHP, ASP, ASP.NET, JSP,HTML 1.HTML Code  Save this code as index.HTML <!DOCTYPE html PUBLIC "-//W3C//DTD XHTML 1.0 Transitional//EN" "http://www.w3.org/TR/xhtml1/DTD/xhtml1-transitional.dtd"> <html xmlns="http://www.w3.org/1999/xhtml" xml:lang="en" lang="en"> <head> <title itemprop="name"></TITLE> <meta name="description" itemprop="description" content=""/> <META NAME="Keywords" CONTENT=""/>  <meta name=...

    rowspan and colspan in html table

    html table rowspan colspan tutoral, rowspan and colspan in html table, html table , html table video tutorial , html table with colspan and rowspan  html table rowspan colspan tutoral, rowspan and colspan in html table, html table , html table video tutorial , html table with colspan and rowspan  saving details Month Savings Savings for holiday! January $100 $50 February $80 click here to download html table colspan rowspan tutorial