ब्लॉग में पोस्ट कैसे लिखे हिंदी टिटोरिअल
How to write first post for your blog Hindi
लास्ट आर्टिकल में हमने हमने देखा
गूगल अकाउंट कैसे बनाते है
अपना ब्लॉग कैसे बनाते है
इस आर्टिकल में हम ब्लॉग बनाने के बाद उसमे पोस्ट कैसे लिखते है यह देखेगे।
सबसे पहले आप को अपने गूगल अकाउंट में लोगिन होना है और एड्रेस बार पर bogger.com टाइप करना है आप अपने ब्लॉगर अकाउंट पर रिडिरेक्ट हो जाओगे।
लास्ट टाइम हमने ब्लॉग बनाये उसकी कम्प्लीट लिस्ट हमे दिखेगी जैसे निचे इमेज में दिखाई दे रहा है
जैसे की इमेज दिखाई दे रहा है। मेने यहापर 3 ब्लॉग है अब मुज़े जिस ब्लॉग में पोस्ट करना है उसपे क्लिक करना है में 2 रे ब्लॉग पे क्लिक करने के बाद जैसे निचे इमेज में दिखा रहा है मेरे ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी आ गई है इस पेज को डैशबोर्ड कहते है आप अपने ब्लॉग को यहाँ से मेन्टेन कर सकते हो।
अब हमें ब्लॉग में पहली पोस्ट ऐड कनि है।
आप दो तरीको से पोस्ट ऐड कर सकते हो जैसे इमेज में दिखा राहा है आप को NEW Post पे क्लिक करना है
जैसे ही आप new post पे क्लिक करोगे आप को पोस्ट व्रिठे करने के लिए पेज ओपन हो जायेगा इस पेग में सबसे पहले आप को अपने पोस्ट का टाइटल लिखना है जैसे इमेज में १ में मेने पोस्ट का टाइटल लिखा है। २ में आप को अपने पोस्ट के बारे में छोटीसी जानकारी जिसे हम कीवर्ड कहते है वो लिखनी है। ३ में आप पोस्ट को html का उपयोग करके भी लिख सकते हो अगर आप html नहीं पता तो आप compose पे क्लिक करना ही बेहतर है।
४ में आप को अपनी पोस्ट लिखनी है। पोस्ट लिखते वक्त आप ५ का उपयोग कर सकते हो ५ यानि आप को पूरी टेक्स्ट फोर्मैटिंग की सुविधा। आप अपने टेक्स्ट का कलर , फॉण्ट , अलाइन ५ का उपयोग करके सेट कर सकते हो।
५ का उपयोग आप अपने ब्लॉग में इमेज , वीडियो भी ऐड कर सकते हो
अगर आप को अपना ब्लॉग हिंदी , मराठी या कोई और भाषा में लिखना हो तो आप ५ का उपयोग कर सकते हो।
जैसे है आप अपना आर्टिकल लिखना पूरा हो बाद आपको उसे save जैसे ६ है priview ७ उपयोग करके देख सकते हो।
८ का उपयोग करके आप अपनी पोस्ट पब्लिश करना है। जैसे ही आप पोस्ट पब्लिश करते वाली विंडो दिखाई देगी
जैसे की इमेज में दिखा रहा है १ में आप को अपने पोस्ट का काउंट दिखाई देगा , २ में आप को अपने लिस्ट दिखाई देगी , आप १ से ज्यादा पोस्ट लिख सकते हो मगर जो पोस्ट लास्ट में पब्लिश करोगे वो आप के ब्लॉग पे होम पेज की जगह ले लेगी
अपने ब्लॉग को देखने के लिए आप ३ preview का उपयोग कर सकते हो जैसे इमेज में दिख रहा है।